एक सप्ताह के अन्दर अगर इंसाफ़ नहीं मिला तो करूँगा भूख हड़ताल:-सुरेन्द्र कुमार बौद्ध

एक सप्ताह के अन्दर अगर इंसाफ़ नहीं मिला तो करूँगा भूख हड़ताल:-सुरेन्द्र कुमार बौद्ध

एक सप्ताह के अन्दर अगर इंसाफ़ नहीं मिला तो करूँगा भूख हड़ताल:-सुरेन्द्र कुमार बौद्
सहारनपुर-लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव सुरेन्द्र कुमार बौद्ध ने प्रार्थना पत्र के साथ 105 पेज संलग्न करके मंडलायुक्त ,सहारनपुर मंडल सहारनपुर को बिजली विभाग के खिलाफ शिकायत पत्र सौंपते मंडलायुक्त को अवगत कराते हुए कहा है कि मैंने अपने घरेलु विद्युत कनेक्शन संख्या-738/2936/28397 के सम्बन्ध में मीटर एवं रीडिंग को ठीक कराने तथा बिज़ली विभाग के द्वारा अनर्गल बिल भेजने तथा इस्लामनगर बिज़ली घर के तत्कालीन प्रभारी संजय कुमार जोशी द्वारा वर्ष 2020 मेरे से लिये गये 14000 रुपये की रिकवरी कराकर बिल जमा कराये जाने तथा पूरे प्रकरण की जांच कराकर सम्बन्धित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही कराये जाने को लेकर अब तक बिज़ली विभाग के उच्चाधिकारियों, जिला प्रशासन एवं उत्तर प्रदेश शासन से लेकर देश के प्रधान मंत्री तक भी शिकायत भेजने के बावजूद भी मुझे आजतक इंसाफ़ नहीं मिला है
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास )पश्चिम उत्तर प्रदेश के पूर्व प्रदेश महासचिव सुरेन्द्र कुमार बौद्ध ने मंडलायुक्त को य़ह भी अवगत कराया गया है कि इस्लामनगर बिज़ली घर के तत्कालीन प्रभारी संजय कुमार जोशी को बचाने के चक्कर में बिजली विभाग के अधिकारियों को अपने विभाग के द्वारा किये गये गलत कार्य भी नजर नहीं आ रहे हैं क्योंकि जब दिनाँक o6/12/2018 को मेरा बिजली का बिल भेजा गया उस समय वह सरचार्ज सहित कुल 20665 रुपये का था लेकिन उसके बाद दिनाँक 13/02/2019 को मात्र 2 माह 07 दिन के बादअगला बिल 112941 रुपये ,तथा दिनांक 18/03/2019 को 1 माह, 05 दिन के बाद बिज़ली विभाग बिल भेजता है 160921 रुपये का तथा दिनाँक 09/04/2019 को जब बिज़ली विभाग के द्वारा मात्र 21 दिन के बाद जो बिल भेजा गया 166711 रुपये और फिर उसके बाद दिनाँक 04/05/2019 को मात्र 25 दिन बाद जो बिल भेजा सरचार्ज सहित मात्र 27285 रुपये 65 पैसे का क्या बिजली विभाग के अधिकारीगण बता सकते हैं कि किस आधार पर हमारे विद्युत मीटर से उस समय कितनी रीडिंग कम हुई कि बिजली विभाग ने मेरे बिजली बिल में से एकदम 139425 रुपये 35 पैसे कम करने पड़े जब कि दिनांक 15 /01/2020 को इस्लामनगर उपेन्द्र के प्रभारी संजय कुमार जोशी के नेतृत्व में हमारे गाँव रनियालादयालपुर मे पूर्व ग्राम प्रधान समय सिंह के घेर में एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत कैम्प लगाया गया था और उस समय मेरा घरेलू बिजली का बिल सरचार्ज सहित मात्र 41187 रुपये 08 पैसे का होने के कारण इस्लामनगर बिजली घर के प्रभारी संजय कुमार जोशी ने अपनी टीम साथ हमारे घर पर आकर तुरन्त पूरा बकाया बिल जमा करने बात कही वर्ना आपका एक किलो वाट का घरेलू विद्युत कनेक्शन काट दिया जायेगा और मैं उस दिन एक शादी समारोह में शामिल होने के कारण मैं अपने गाँव से बाहर था और मेरी धर्मपत्नी ने उस समय मेरे से मोबाईल पर संजय कुमार जोशी प्रभारी से बात करा दी तो मैंने उनसे कहा कि मैं आज शादी समारोह में बाहर हूँ इसलिए मैं कल यानी दिनाँक 16/01/2020 को आपसे बिजली घर इस्लामनगर पर आकर मिलूंगा और मैं अपना बिल जमा करने के लिए तैयार हूँ और मेरे घरेलू विद्युत कनेक्शन का मीटर गलत रीडिंग दे रहा है और इसलिए मेरा बिजली का बिल भी लगातार गलत आ रहा है और उसी समय संजय कुमार जोशी उपकेंद्र प्रभारी संजय कुमार जोशी ने मुझे स्पष्ट शब्दों कह दिया था कि फिलहाल अभी कुछ ना कुछ धनराशि जमा करानी होगी तभी मेरी धर्मपत्नी ने मेरे कहने के अनुसार 2000 रुपये उनको दे दिये और उसके बाद दिनांक 16/01/2020 को मैं असली सभी बिजली के बिल एवं दिनाँक 19/02/2015 मे लगे अपने एक किलो वाट के घरेलु विद्युत कनेक्शन की असली रसीद तथा 2018 मे लगे विद्युत मीटर की भी असली रसीद को लेकर इस्लामनगर बिज़ली घर पर पहुंचकर उपकेंद्र प्रभारी संजय कुमार जोशी से मिला उन्होंने उसी समय मेरे सभी दस्तावेज लेकर और जो मेरे पास उसी समय बिलों के फोटो कॉपी का एक सेट मौजूद था उसे ले कर और जो उस समय दिनाँक 03/01/2020 को सरचार्ज सहित 41187 रुपये ,08 पैसे बिल था उसी बिल की फोटो कॉपी पर अपनी राइटिंग से 36442 रुपये का बिल बनाने के उपरांत मेरे से कहा कि तुम मुझेu फिलहाल 16000 रुपये दे दो और सभी दस्तावेज मेरे पास छोड़ दो और आपके बिल में और भी छूट कर दूंगा और उसी समय मैंने 12000 रुपये उनको और दे दिये और मेरे से 12000 रुपये और लेने के बाद इस्लामनगर बिज़ली घर प्रभारी संजय कुमार जोशी ने एक सप्ताह का समय देते हुए कहा है कि और बिल को ठीक करके बाद में रसीद दे दूँगा और उसके बाद मैं उनसे कई बार मिला लेकिन हर बार मुझे टरका देते थे और कहते थे अभी तुमको मेरे होते हुए परेशान होने की जरुरत नहीं है और उसके बाद कोरोना की वज़ह से पूरे देश में लोकडाउन लग गया था और हमारे द्वारा इस्लामनगर बिजली घर के प्रभारी संजय कुमार जोशी ने लिए गए 14000 रुपये ना तो वापस किये और ना ही कोई मुल दस्तावेज वापस किये और ना कोई रसीद दी और इसके बाद परेशान हो कर (1) दिनाँक 20/01/2021 को डाक द्वारा श्रीमान जिलाधिकारी ,जनपद सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), (2) दिनाँक 29/12/2023 को डाक द्वारा पुनः श्रीमान जिलाधिकारी, जनपद सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), (3) दिनाँक 19/01/2021 को ऑनलाइन माननीय ऊर्जा मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ, (4) दिनाँक 29/12/2023 को ऑनलाइन पुनः माननीय ऊर्जा मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ, (5) दिनाँक 29/12/2023 को ऑनलाइन माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ, (6) दिनाँक 29/12/2023 को ऑनलाइन माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार नई दिल्ली, (7) दिनाँक 30/12/2023 को डाक द्वारा माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार नई दिल्ली,( 8) दिनाँक 30/12/2023 को डाक द्वारा श्रीमान मुख्य अभियंता (वितरण),जनपद सहारनपुर(उत्तर प्रदेश) (9) दिनाँक 30/12/2023 को डाक द्वारा श्रीमान प्रबंध निदेशक, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, विक्टोरिया पार्क ,मेरठ (उत्तर प्रदेश) (10) दिनाँक 30/12/2023 डाक द्वारा श्रीमान अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड, लखनऊ, (11) दिनाँक 18/01/2024. को ऑनलाइन राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग , भारत सरकार नई दिल्ली (12) दिनाँक 21/01/2024 ऑनलाइन पुनः माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार नई दिल्ली, (13) दिनाँक 14/02/2024 को डाक द्वारा श्रीमान मंडलायुक्त, सहारनपुर मंडल सहारनपुर (उत्तर प्रदेश),
जबकि कार्यालय अधीक्षण अभियंता, विद्युत वितरण मंडल- द्वितीय पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, घंटाघर, सहारनपुर के पत्रांक संख्या- 3376 दिनाँक 19/01/2024 को श्रीमान अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खण्ड रामपुर मनिहारान जनपद सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) को निर्देशित किया गया था कि उक्त शिकायत पर तत्काल विभागीय नियमानुसार कार्यवाही कर कृत कार्यवाही से एक सप्ताह के भीतर उच्चाधिकारियों के साथ- साथ इस कार्यालय को भी अवगत कराना सुनिश्चित करे, लेकिन अफसोस इसके बावजूद भी आजतक कोई कार्यवाही नहीं हुई
बल्कि इस्लामनगर बिजली घर के तत्कालीन प्रभारी संजय कुमार जोशी को बचाने के लिए बिजली विभाग के ज्यादातर अधिकारी गण मेरी उन सभी शिकायतों पर अपनी मनगढ़ंत आख्या लगा कर उच्चाधिकारियों को गुमराह करके तथा इस्लामनगर बिजली घर के तत्कालीन प्रभारी संजय कुमार जोशी के कहने पर मुझे परेशान करने की नीयत से मेरा अनर्गल बिल भेजने पर बिजली विभाग के कुछ अधिकारीगण लगे हुए है फिलहाल दिसम्बर माह में ही जो बिजली विभाग ने जो नोटिस भेजा उस नोटिस में मेरे घरेलू विद्युत कनेक्शन एक किलो वाट की जगह दो किलो वाट दर्शाकर 214322,56 रुपये का बिल बनाकर भेजा गया है जबकि मेरा घरेलू विद्युत कनेक्शन एक किलो वाट का दिनाँक 19/02/2015 को स्वीकृत हुआ था जबकि हमारे गाँव के पवन पुत्र मुकन्दा का एक किलो वाट का
घरेलू विद्युत कनेक्शन संख्या-737/2936/133352 दिनाँक 31/08/2014 को
स्वीकृत हुआ था लेकिन उसका जब से आज तक का सरचार्ज सहित कुल बकाया बिल मात्र 86378 रुपये का भेजा गया है और उस बिल को मात्र 30000 रुपये में निबटारा कर दिया गया है देदपुरा के बिजली घर पर जब कि मेरा एक किलो वाट का घरेलू विद्युत कनेक्शन 19/02/2015 का स्वीकृत है य़ह सोचने का विषय है तथा मैंने दिनाँक 17/12/2025 को मंडलायुक्त सहारनपुर के साथ-साथ मुख्य अभियंता (वितरण)जनपद सहारनपुर को अवगत करा दिया है कि अगर मुझे एक सप्ताह के भीतर न्याय नहीं मिल तो मैं एक सप्ताह के बाद अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठ जाऊँगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन कि होगी