घर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
घर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

घर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
(गौरव सिंघल)
सहारनपुर (नागल)। सहारनपुर जनपद के थाना नागल क्षेत्रान्तर्गत गांव शीतलाखेडा से घेर में खडे ट्रैक्टर व घर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि एक चोर मौके से भागने में सफल हो गया। सीओ देवबंद अभितेष सिंह ने बताया कि 11 दिसंबर को शीतलखेड़ा निवासी चरण सिंह के यहां उनकी बेटी की शादी थी। घर के सभी लोग कस्बे के एक बैंक्वट हालॅ में आए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने उसके घर का ताला तोड़कर 20 हजार रुपए की नकदी व अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए थे। जाते-जाते बदमाश गांव के ही विपिन और बिट्टू के घर से एक महिंद्रा ट्रैक्टर चोरी कर ले गए थे। इसकी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। आज पुलिस जब निर्माणधीन हाईवे पर गश्त कर रही थी तभी सामने से उन्हें ट्रैक्टर पर तीन युवक आते दिखाई दिए। पुलिस को देखकर एक युवक ट्रैक्टर से कूदकर भाग गया। जबकि दो चोर शीतलाखेड़ा निवासी अभिषेक और अमेठी के थाना गौरीगंज के गांव मिश्रौली निवासी रवि यादव को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि तीनों ने मिलकर चोरी की थी। ट्रैक्टर में तेल कम होने के कारण उन्होंने ट्रैक्टर को एक गन्ने के खेत में खड़ा कर दिया था। जिसे वह आज बेचने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों चोरों को न्यायालय पेश करते हुए तीसरे आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Subscribe to my channel