पद बदलवाने और स्थानांतरण के नाम पर की गई दो लाख की ठगी
पद बदलवाने और स्थानांतरण के नाम पर की गई दो लाख की ठगी

पद बदलवाने और स्थानांतरण के नाम पर की गई दो लाख की ठगी
(गौरव सिंघल)
सहारनपुर (नागल)। जिला अस्पताल में कार्यरत दो संविदा कर्मचारियों से पद बदलवाने और ट्रांसफर कराने के नाम पर दो लाख 15 हजार रुपए की ठगी कर ली गई। पीडितों ने थाने में तहरीर दी है। ग्राम कोटा निवासी शिवम ने बताया कि वह जिला अस्पताल में सफाई कर्मचारी के पद पर संविदा पर कार्यरत है। वही उसका दोस्त खुशनूद निवासी मोहल्ला पठानपुरा देवबंद भी संविदा पर सिक्योरिटी गार्ड है। शिवम के अनुसार करीब दो वर्ष पूर्व उनकी मुलाकात सहारनपुर निवासी एक व्यक्ति से हुई थी, जिसने खुद को प्रभावशाली बताते हो शिवम की पोस्ट बदलवाकर सिक्योरिटी गार्ड लगवाने और खुशनूद का देवबंद में ट्रांसफर कराने का भरोसा दिलाया। इसकी एवज में आरोपी आसिफ ने दोनों से मोटी रकम ली। शिवम ने अगस्त में 54 हजार रुपए ऑनलाइन व नकद दिए, जबकि खुशनूद ने एक लाख 31 हजार रुपए ऑनलाइन तथा 30 हजार रुपए नकद दिए।

Subscribe to my channel