2027 विधानसभा चुनाव हेतु लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने बनाई रणनीति

2027 विधानसभा चुनाव हेतु लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने बनाई रणनीति

2027 विधानसभा चुनाव हेतु लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने बनाई रणनीति

3
1
2
3
4
18
7
WhatsApp Image 2023-03-27 at 13.05.32
12
6
16
5
13

मुज़फ्फरनगर लोकजनशक्ति पार्टी रामविलास की बैठक का आयोजन कैम्प कार्यलय सदर बाजर में आयोजित किया गया । बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ चन्द्र प्रकाश ने व संचालन प्रचार मंत्री प्रवीण शर्मा ने किया । बैठक में मुख्यतिथि प्रदेश प्रधान महासचिव राजीव गोयल का बैठक में पहुचने पर स्वागत किया गया । बैठक में मुख्य रूप से 2027 के विधानसभा चुनाव व पंचायत चुनावों पर पार्टी की रणनीति पर विशेष चर्चा की गई । बैठक ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने पार्टी संग़ठन को मजबूत करने व 2027 चुनावो के लिये अपने अपने सुझाव दिए। मुख्यतिथि प्रधान महासचिव राजीव गोयल ने कहा कि चुनावो से पूर्व हम सभी को पार्टी संगठन पर विशेष ध्यान देना होगा जब तक पार्टी संग़ठन मजबूत नही होगा तब तक हम चुनावो के विषय मे सोच भी नही सकते उन्होंने बिहार मोडल पर सभी का ध्यान आकृष्ट किया बताया कि संग़ठन के बल पर लोकसभा की 5 सीट व विधानसभा में 19 सीटों पर संगठन के बल पर ही विजय हासिल की है जिसके लिये राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 चिराग पासवान जी व उनकी समस्त टीम बधाई की पात्र है। हमे जनजन तक अपनी पार्टी व अपने नेता की नीतियों व सिधान्तो को पहुचना होगा । उन्होंने कहा कि सभी पधाधिकारी अपने अपने आवास व कार्यालय पर पार्टी का बैनर लगाए व झंडा लगाए आमजन की समस्याओं के लिये अधिकारियों से मिलकर उनका समाधान कराए तभी हम सभी 2027 मे विजय हासिल कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी की रीढ़ पार्टी का कार्यकर्ता है जनके सम्मान को किसी भी हाल में ठेस नही पहुचनी चाहिए । ऊन्होने ये भी कहा किसी भी पधाधिकारी अथवा कार्यकर्ता को उनकी आवश्यकता होगी वो हमेशा तत्पर रहेंगे। बैठक के अध्यक्ष जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश जी ने कहा कि पार्टी में अनुशासन का होना सबसे आवश्यक है पार्टी के सभी पधाधिकारी जनता की समस्याओं से रूबरू होकर उनका समाधान हेतु सक्षम अधिकारी से वार्ता कराए कोई भी दिक्कत आने पर वे स्वयं तथा प्रदेश के पधाधिकारी उनके साथ ही। उन्होंने कहा कि पार्टी संगठनात्मक रूप से जब तक मजबूत नहो होगी तब तक चुनाव पर चर्चा करनी ही बेमानी है। उन्होंने कहा कि 2026 नववर्ष पर जिला मुख्यालय पर कार्यालय खोला जाएगा जिसमे प्रत्येक रविवार को जनता की समस्या भी सुनी जाएगी और सक्षम स्तर से उसका समाधान भो कराया जाएगा। उन्होंने पार्टी के ब्लॉक अध्यक्षो से गाँव गाँव मीटिंग आयोजित करने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गाँव गाँव पार्टी संग़ठन को मजबूत करना पार्टी की प्राथमिकता है। बैठक में मुख्य रूप से रविन्द्र सिंह जटवाड़ा, सुनील कुमार गांधीनगर, लोकेश कश्यप, नवाब सिंह, अमित कुमार, अंकुर दीक्षित,मुजस्सिम हुसैन ( जिला उपाध्यक्ष)
नवाब मलिक जिला संगठन मंत्री, जब्बार बघरा ब्लॉक अध्यक्ष, संजीव कुमार मोरना ब्लॉक अध्यक्ष ,समंदर सेन पुरकाजी विधान सभा अध्यक्ष, डॉ रघुबीर सिंह जिला प्रचार मंत्री , मनोज अग्रवाल , श्री चन्द कटारिया जिला महासचिवआदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।