एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सहारनपुर। सहारनपुर जनपद की कोतवाली मंडी पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। बता दे कि इन सभी आरोपियों ने 1 नवंबर 2025 को एक महिला का एटीएम कार्ड बदलकर उसे दूसरा थमा दिया था। एक नवंबर 2025 को गागलहेडी थाना क्षेत्र के गांव बहेड़ी गुर्जर निवासी मनीषा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात लोगों ने धोखे से उनका एटीएम कार्ड बदलकर 40 हजार रुपए निकाल लिए। कोतवाली मंडी प्रभारी निरीक्षक रोजंत त्यागी आज टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मंडी समिति में कूड़ा घर के पीछे से आरोपी टीनू, सुमित और संजय को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपी बड़गांव थाना क्षेत्र के गांव चंदपुर के रहने वाले हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने गागलहेडी कस्बें में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम पर एक महिला से एसबीआई का एटीएम कार्ड बदल लिया था और पिन नंबर याद कर लिया था। इसके बाद छुटमलपुर के एक एटीएम से 40 हजार रुपए निकालकर कार्ड तोड़कर फेंक दिया और रकम आपस में बांट ली।

Subscribe to my channel