सुरेश चंद्र अग्रवाल मेमोरियल पब्लिक स्कूल, गुलावठी में 5 जनवरी से एनसीसी कैंप का आयोजन
सुरेश चंद्र अग्रवाल मेमोरियल पब्लिक स्कूल, गुलावठी में 5 जनवरी से एनसीसी कैंप का आयोजन

*सुरेश चंद्र अग्रवाल मेमोरियल पब्लिक स्कूल, गुलावठी में 5 जनवरी से एनसीसी कैंप का आयोजन*
ज़ी न्यूज इंडिया ब्यूरो राजीव अग्रवाल
गुलावठी
सुरेश चंद्र अग्रवाल मेमोरियल पब्लिक स्कूल, गुलावठी में आगामी 5 जनवरी से 14 जनवरी तक एनसीसी कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बुलंदशहर जिले से लगभग 20 विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स भाग लेंगे।इसी क्रम में आज 36 यूपी बटालियन एनसीसी, बुलंदशहर के कमांडिंग अधिकारी कर्नल विकास शर्मा ने विद्यालय का औपचारिक दौरा किया। उनके आगमन पर विद्यालय परिवार द्वारा उनका सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में एनसीसी कैडेट्स में विशेष उत्साह एवं अनुशासन का वातावरण देखने को मिला।
दौरे के दौरान कर्नल विकास शर्मा ने एनसीसी कैडेट्स से संवाद किया और उन्हें अनुशासन में रहकर कर्तव्यनिष्ठा, नेतृत्व क्षमता तथा राष्ट्रसेवा की भावना को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर यह जानकारी भी दी गई कि विद्यालय में आयोजित होने वाला यह एनसीसी कैंप कैडेट्स के शारीरिक, मानसिक एवं व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
कार्यक्रम के अंत में कर्नल विकास शर्मा को स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस गरिमामय अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन वीरेंद्र अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, प्रधानाचार्य गोपाल शर्मा, मोनिका राजपूत सहित विद्यालय के शिक्षकगण एवं एनसीसी अधिकारी उपस्थित रहे। यह दौरा कैडेट्स के लिए अत्यंत प्रेरणादायक एवं मार्गदर्शक सिद्ध हुआ।

Subscribe to my channel