मुजफ्फरनगर के चौरावाला गांव में गुड़ पकाने में प्लास्टिक रबड़ जैसा प्रतिबंधित ईंधन जलाने पर तीन कोल्हू सील
मुजफ्फरनगर के चौरावाला गांव में गुड़ पकाने में प्लास्टिक रबड़ जैसा प्रतिबंधित ईंधन जलाने पर तीन कोल्हू सील

मुजफ्फरनगर के चौरावाला गांव में गुड़ पकाने में प्लास्टिक रबड़ जैसा प्रतिबंधित ईंधन जलाने पर तीन कोल्हू सील किए, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद प्रदूषण विभाग ने की छापेमारी
मुजफ्फरनगर। जनपद के मोरना ब्लॉक में गुड़ उत्पादन कर रहे कोल्हुओ पर रस पकाने के लिए प्लास्टिक जूते चप्पल रबड़ आदि प्रतिबंधित ईंधन जलाए जाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बुधवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम गांव चौरावाला पहुंची और प्रतिबंधित ईंधन मिलने पर तीन कोल्हुओ पर सील लगाने कार्रवाई की। प्रदूषण विभाग की टीम ने बिना लाईसेंस चल रहे कोल्हुओ को भी चेतावनी दी है।
जनपद के मोरना ब्लॉक क्षेत्र गांव चौरावाला में गन्ना कोल्हुओ में प्लास्टिक के जूता,चप्पल,पन्नी,रबर आदि जलाये जाने की शिकायत ग्रामीण लगातार कर रहे थे। मुजफ्फरनगर के पेपर मिलों में कूड़ा कचरा जलाए जाने को लेकर भारतीय किसान आंदोलन के बाद जिलाधिकारी द्वारा की गई कार्रवाई को देखते हुए ग्रामीणों ने कोल्हुओ में प्लास्टिक कचरा आदि के ढेर लगे होने तथा वाहनों द्वारा ले जाये जाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद बुधवार को उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम चौरावाला गांव मे पहुंची जहां प्रतिबंधित ईंधन मिलने पर टीम में शामिल आकाश जोशी व फील्ड अस्सिटेंट शुभम कुमार ने कार्रवाई की। आकाश जोशी ने बताया की उच्चाधिकारियों के आदेश के अनुपालन मे उनकी टीम गांव चौरावाला पहुंची जहां शाहआलम,मोहम्मद नदीम व जावेद के कोल्हू में प्रतिबंधित ईंधन पाया गया। तीनों कोल्हुओ पर सील लगाने कार्रवाई की गई है साथ ही लाइसेंस न होने तथा आबादी के निकट होने के चलते कोल्हू संचालक आबिद, युसूफ, तौसीफ को नोटिस दिया गया है।आबादी से 500 मीटर की दूरी होने के मानक पूरे करने के बाद पर्यावरण के नियमों को पूरा करने पर बोर्ड से अनुमति लेनी होती है। मानको व नियमों को पूरा करने के बाद ही कोल्हू चलाने की अनुमति प्रदान की जाती है। इस दौरान थाना ककरौली पुलिस भी टीम के साथ मौजूद रही।

Subscribe to my channel