भाकिमसं के संस्थापक अध्यक्ष अंकित भारद्वाज खेड़ा को किया नजरबंद 

भाकिमसं के संस्थापक अध्यक्ष अंकित भारद्वाज खेड़ा को किया नजरबंद 

भाकिमसं के संस्थापक अध्यक्ष अंकित भारद्वाज खेड़ा को किया नजरबंद

3
1
2
3
4
18
7
WhatsApp Image 2023-03-27 at 13.05.32
12
6
16
5
13

 

मेरठ। भारतीय किसान मजदूर संगठन के संस्थापक अध्यक्ष अंकित भारद्वाज खेड़ा को पुलिस प्रशासन द्वारा नज़र बंद रखा गया। किसानो के आंदोलन को देखते हुए पुलिस प्रशासन रात में ही उनके खेड़ा आवास पर पहुंच गई थी। जानकारी के अनुसार अंकित भारद्वाज खेड़ा अपने हजारों कार्यकताओं के साथ ग्रेटर नोएडा जाने की तैयारी मे थे लेकिन पुलिस प्रशासन को इसकी भनक लगते ही पुलिस द्वारा बुधवार की रात से लेकर गुरुवार की शाम तक उन्हें घर पर ही नजरबंद रखा गया। अंकित भारद्वाज ने कहा कि किसानो के सम्मान से खिलवाड़ नही होने दिया जायेगा और एक प्रतिनिधि मंडल किसानो के मुद्दे पर शीघ्र ही सरकार से वार्ता करेगा।