संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंची महिला लगाई न्याय की गुहार

संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंची महिला लगाई न्याय की गुहार

संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंची महिला लगाई न्याय की गुहार

 

 

 

उमेश गुप्ता जी न्यूज़ इंडिया जिला संवाददाता संभल

3
1
2
3
4
18
7
WhatsApp Image 2023-03-27 at 13.05.32
12
6
16
5
13

 

 

 

 

 

संभल।थाना कैला देवी ।क्षेत्र के गांव लखनपुर निवासी राधा पत्नी धर्मेंद्र ने आरोप लगाया कि उसकी शादी 2018 में धर्मेंद्र के साथ हुई थी मेरे पिता ने हैसियत अनुसार 5 लाख की शादी की थी शादी के बाद ट्रैक्टर की मांग करने लगे मेरे पिता की ट्रैक्टर देने की स्थिति नहीं थी और मुझे ससुराल वालों की ओर से मेरे मयके छोड़ दिया गया कुछ दिनों बाद इसी टेंशन को लेकर मेरे पिता का देहांत हो गया और मुझे ससुराल की ओर से कोई बुला ने नहीं आया अब तक मैं अपने मायके थाना रजपुरा ग्राम फिरोजपुर में रहती हूं मुझे पता लगा कि 26.11.2024 को दूसरी शादी पुष्पा पुत्री भोलू निवासी बायभूड़ थाना धनारी से शादी कर ली

महिला ने गुन्नौर संपूर्ण समाधान दिवस में जाकर लगाई न्याय की गुहार