बिजनौर और मुजफ्फरनगर की सीमा पर चल रहे भारतीय किसान यूनियन के धरने में चौधरी राकेश टिकैत मौजूद रहे

बिजनौर और मुजफ्फरनगर की सीमा पर चल रहे भारतीय किसान यूनियन के धरने में चौधरी राकेश टिकैत मौजूद रहे

बिजनौर और मुजफ्फरनगर की सीमा पर चल रहे भारतीय किसान यूनियन के धरने में चौधरी राकेश टिकैत मौजूद रहे। चौधरी राकेश टिकैत ने मंच से कहा कि किसी भी किसान की फसल को उजाड़ने का प्रशासन प्रयास न करें और वन विभाग में जिस किसान की सरसों की फसल को उजाडा है, वन विभाग उसका समाधान करें। किसानों के बीच में बिजनौर के एसडीएम और वन विभाग के अधिकारियों ने आकर वार्ता की। किसानों और प्रशासन के बीच हुई वार्ता में यह निष्कर्ष निकला है कि किसी भी किसान की फसल को उजाडा नहीं जाएगा, फरवरी मार्च तक किसान अपनी फसल काटेंगे और इतने वन विभाग अपनी भूमि को चिन्हांकित करेंगे। किसानो की भूमि भी पैमाईश करके जहां बैठती होगी वहां पर दिलाई जाएगी। दोनों जनपद के आला अधिकारियों की बहुत जल्द एक मीटिंग होगी जिसमें बिजनौर और मुजफ्फरनगर की सीमाएं निर्धारित की जाएगी। आज की धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से योगेश शर्मा, जहीर फारुकी, सरविंदर राठी, मोनू प्रधान, अशोक, अमीर सिंह, सरदार गुरमेल बाजवा आदि सैकड़ो किसान मौजूद रहे।।