पीएमश्री विद्यालय सकेथू नकहा में हुआ क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

पीएमश्री विद्यालय सकेथू नकहा में हुआ क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

*पीएमश्री विद्यालय सकेथू नकहा में हुआ क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन*

 

संवाददाता,, सईद अंसारी

 

लखीमपुर खीरी। पीएमश्री विद्यालय सकेथू नकहा में दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

3
1
2
3
4
18
7
WhatsApp Image 2023-03-27 at 13.05.32
12
6
16
5
13

प्रतियोगिता में प्रथम दिन विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, चक्र क्षेपण, कबड्डी, खो खो आदि का आयोजन किया गया। जिसमें शिवानी ओवर आल चैंपियन रही साथ ही मगन,जितिन, इंद्र कुमार, प्रियंका, ब्राह्मी आदि बच्चों ने भी कई खेलों में अपनी श्रेष्ठता हासिल की। वहीं दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन संपन्न हुआ। इस मौके बच्चों द्वारा स्कूल चले हम, गलती से मिस्टेक, पिरामिड ग्रुप डांस द्वारा उपस्थित जन समुदाय का मन मोह लिया। कार्यक्रम में सदर विधायक, मंडल अध्यक्ष संदीप मौर्य, समिति डायरेक्टर सुमित वर्मा, खंड विकास अधिकारी प्रदीप चौधरी, खंड शिक्षा अधिकारी, हृदय शंकर लाल , जिला समन्वयक निर्माण आलोक रंजन, प्रधान संघ अध्यक्ष सुशील कुमार वर्मा,ग्राम प्रधान सकेथू अशोक वर्मा, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष सुनील कुमार, खेल अनुदेशक सालिगराम, ऋतुराज,कन्हैया लाल एवं शिव सागर वर्मा, निर्मल, अरुण वर्मा, सतीश वर्मा, बिपिन वर्मा, मित्रपाल, हिमांशु, कुलदीप सहित सभी ग्रामीण मौजूद रहे।