पसंदीदा खाना खिलाया, शॉपिंग करवाई; फिर बेटी के साथ मिलकर पति को मार डाला. कब्र ने खोले क्या-क्या राज?

पसंदीदा खाना खिलाया, शॉपिंग करवाई; फिर बेटी के साथ मिलकर पति को मार डाला. कब्र ने खोले क्या-क्या राज?हरियाणा के रोहतक जिले में एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। शख्स की हत्या में न केवल पत्नी बल्कि मृतक की नाबालिग बेटी भी शामिल थी। पुलिस ने बेटी, पत्नी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।मामला गद्दी खेड़ी गांव का है, जहां कब्र में दबाया गया शव पुलिस ने निकाल लिया है। हत्या को मृतक की पत्नी गुरमति, नाबालिग बेटी, प्रेमी व एक अन्य शख्स ने अंजाम दिया था। हत्या के बाद जमीन में गड्ढा खोदकर शव को नमक डालकर दफना दिया गया।

इसके 3 दिन बाद खुद आरोपी पत्नी ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। 42 साल के परमजीत के शव को पुलिस ने एक जनवरी को बरामद किया था। पत्नी ने 28 दिसंबर को हत्या करने से पहले पति परमजीत की मनपसंद सब्जी बनाई। इसके बाद उसे शॉपिंग करवाई और शाम को घूमने का बहाना बनाकर हत्या कर दी।

3
1
2
3
4
18
7
WhatsApp Image 2023-03-27 at 13.05.32
12
6
16
5
13

खुद से 17 साल छोटे प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया। पुलिस ने गुमशुदगी की शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू की तो आरोपी महिला शक के घेरे में आ गई। जब पुलिस ने आरोपी पत्नी से पूछताछ की तो वह कई सवालों का सही जवाब नहीं दे पाई। सख्ती बरतने पर उसने राज खोल दिया। इसके बाद पुलिस ने उसके प्रेमी, नाबालिग बेटी और प्रेमी के दोस्त को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

थाने में दर्ज करवाई झूठी शिकायत

परमजीत की पत्नी ने खुद 31 दिसंबर को बहू अकबरपुर थाने में पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जबकि हत्या 28 दिसंबर की रात को कर दी गई थी। गुरमति के 17 साल छोटे प्रेमी के साथ संबंध थे और इस बात का पता उसकी नाबालिग बेटी को भी था। पुलिस अधिकारी नीरज कुमार के अनुसार परमजीत को जब पत्नी के अफेयर की भनक लगी तो उसने विरोध किया। जिसके बाद सबने मिलकर परमजीत को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। घूमने के बहाने उसे बाहर ले गए। इसके बाद चारों ने मौका देख हत्या कर दी और शव को दफना दिया।