सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर 2 युवतियों से दुष्कर्म
सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर 2 युवतियों से दुष्कर्म

सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर 2 युवतियों से दुष्कर्म
अकेले युवक ने अपने मकान में दिया घटना को अंजाम
नई दिल्ली। दो युवतियों से अलग अलग समय पर एक ही युवक द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। अब इस घटना के कुछ दिन बाद एक युवती ने हिम्मत दिखाते हुए दिल्ली पुलिस को तहरीर देकर युवक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग कर डाली। पुलिस ने भी युवती से हुई बातचीत के आधार पर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। मामला बीती 26 जून का है। दिल्ली निवासी 25 वर्षीया रवीना (काल्पनिक नाम) ने बताया कि उसे किसी परिचित के द्वारा शिवेन्द्र नामक युवक का नम्बर मिला। बात हुई तो उसने उसे पूर्वी दिल्ली में सरकारी नौकरी दिलाने के सिलसिले में अपने मकान पर बुलाया। बातचीत में शिवेन्द्र ने अपने आपको पंचकुला हरियाणा का निवासी बताकर कहा की उसकी जान-पहचान सरकारी विभागों, नेताओं व बड़े अफसरों मे है। वह किसी भी सरकारी विभाग में नौकरी लगवा सकता है और विभागीय टेस्ट पास करवा सकता है। यह जानने के बाद उसने अपने दस्तावेज के साथ उससे आगे मिलने का प्रस्ताव रखा तो शिवेन्द्र ने उसे पूर्वी दिल्ली में लक्ष्मीनगर में एक फ्लैट में बुलाया। दस्तावेज देखने के बाद वह बोला कि ठीक है तुम्हारा काम हो जायेगा। मैं चलने को हुई तो शिवेन्द्र ने कहा कि गर्मी है कोल्ड ड्रिंक पीकर जाओ। तब वह अन्य कमरे से कोल्ड ड्रिंक की बोतल लाया और उसे गिलास में डालकर दे दी। जब उसने पी तो उसके बाद वह अपने होश खो बैठी और बेहोश हो गयी। जब उसे होश आया तो उसने अपने आपको नग्नावस्था में पाया। उसका रेप हो चुका था और शिवेन्द्र पास बैठा मुस्करा रहा था। मैंने जल्दी से अपने कपड़े पहने तो शिवेन्द्र मुझसे बोला कि अब कोई चिंता नहीं तुम्हारी सरकारी नौकरी पक्की। उसके बाद वो अपने घर आ गयी। 4 दिनों तक वह अपने घर से बाहर नहीं निकली। 3 जुलाई को पता लगा कि शिवेन्द्र ने एक अन्य युवती के साथ भी ऐसे ही सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर उसको अपनी हवस का शिकार बनाया। मैंने शिवेन्द्र को फोन किया और उससे कहा कि तुमने मेरे और एक अन्य लड़की के साथ गलत काम किया है। मैं तुम्हारी शिकायत पुलिस में करूंगी। तब वो बोला जहां भी जाना है जाओ तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। मेरी पहुंच ऊपर तक है। अब पीड़िता ने आरोपी शिवेंद्र के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। उधर पूर्वी जिला दिल्ली पुलिस ने आरोपी शिवेंद्र की तलाश शुरु कर दी है।










