मुजफ्फरनगर में जनता सड़कों पर, मंत्री ने किया ‘दिखावटी ड्रामा’

मुजफ्फरनगर में जनता सड़कों पर, मंत्री ने किया ‘दिखावटी ड्रामा’

मुजफ्फरनगर। शहर में दो झमाझम बारिशों के बाद जब सड़कों से लेकर घरों तक गंदा पानी भर गया और नालों की बजबजाती बदबू ने सांस लेना मुश्किल कर दिया, तब जनता का सब्र जवाब दे गया। हनुमानपुरी, रामलीला टीला, रामपुरी, मिमलाना रोड और गणेशपुरी जैसे इलाकों में गुरुवार को लोगों ने सड़कों पर उतरकर खुलेआम विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन हालात देखकर भी शासन-प्रशासन की आंख नहीं खुली।8 साल से नगर विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री और पहले 5 साल चेयरमैन रहने वाले कपिल देव अग्रवाल ने आज फिर फोटो सेशन कराके जल्द व्यवस्था दुरुस्त कराने का दावा किया जबकि नगरपालिका चुनाव में शहर को इंदौर बना देने का दावा करने वाली नगर पालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरुप शहर को गन्दगी और पानी में डूबता छोड़ हिमाचल के कसौली में कोई सम्पत्ति खरीदने गई, बताई जा रही है।जनता का सीधा आरोप है—हर साल यही बारिश, वही जलभराव, वही बयान और वही मंत्री का ‘निरीक्षण’ ड्रामा। आठ साल से नगर विधायक और मंत्री रहने के बावजूद कपिल देव अग्रवाल मुजफ्फरनगर की बुनियादी नाली-सीवर व्यवस्था तक दुरुस्त नहीं करवा पाए ?गुरुवार को जब आक्रोशित महिलाओं और पुरुषों ने सड़कों पर जाम लगाकर विरोध किया तो कपिल देव अग्रवाल को भी मौके पर पहुंचना पड़ा। रात में अफसरों को फोन कर फटकार लगाई गई, लेकिन जनता ने कहा — “अब फटकार और पैदल निरीक्षण नहीं, सुधार चाहिए।”शुक्रवार सुबह मंत्री ने रामपुरी से रामलीला टीला तक तीन किलोमीटर पैदल चलकर निरीक्षण किया, सीवर ढक्कन खुलवाए और गंदगी को नापने की कोशिश की, लेकिन जनता ने इसे ‘दिखावटी और चुनावी’ बताया। स्थानीय निवासी बोले—
“हर साल मंत्री जी बारिश के बाद यही पदयात्रा करते हैं। हम हर साल यही कीचड़ झेलते हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि मंत्री जी के साथ कैमरे चल रहे होते हैं, हमारे साथ बदबू और बीमारी।”
Breaking Newsमुख्य समाचारमुज़फ़्फ़रनगर
मुजफ्फरनगर में जनता सड़कों पर, मंत्री ने किया ‘दिखावटी ड्रामा’, चेयरमैन प्रॉपर्टी खरीदने कसौली में !
TEAM ROYAL BULLETIN
By
TEAM ROYAL BULLETIN
July 12, 2025
FacebookTwitter

मुजफ्फरनगर। शहर में दो झमाझम बारिशों के बाद जब सड़कों से लेकर घरों तक गंदा पानी भर गया और नालों की बजबजाती बदबू ने सांस लेना मुश्किल कर दिया, तब जनता का सब्र जवाब दे गया। हनुमानपुरी, रामलीला टीला, रामपुरी, मिमलाना रोड और गणेशपुरी जैसे इलाकों में गुरुवार को लोगों ने सड़कों पर उतरकर खुलेआम विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन हालात देखकर भी शासन-प्रशासन की आंख नहीं खुली।

मेरठ के डॉक्टर मलय शर्मा, ममता, खतौली के सीओ और कोतवाल से राजबीर टीटू को है खतरा, योगी जी से लगाई गुहार !

 

बालों के गिरने को अब कहो अलविदा ! आ गया है आयुर्वेदिक उपचार
Alpha Hair Oil

एक बार में ही जोड़ों का दर्द हमेशा के लिए चला जाएगा! खबर पढ़िए
Alpha Pain Relief

#MotoG96 -144Hz 3D Curved pOLED | 50MP Sony LYT 700C Camera
Motorola
8 साल से नगर विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री और पहले 5 साल चेयरमैन रहने वाले कपिल देव अग्रवाल ने आज फिर फोटो सेशन कराके जल्द व्यवस्था दुरुस्त कराने का दावा किया जबकि नगरपालिका चुनाव में शहर को इंदौर बना देने का दावा करने वाली नगर पालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरुप शहर को गन्दगी और पानी में डूबता छोड़ हिमाचल के कसौली में कोई सम्पत्ति खरीदने गई, बताई जा रही है।

3
1
2
3
4
18
7
WhatsApp Image 2023-03-27 at 13.05.32
12
6
16
5
13

मुजफ्फरनगर के सुहैल और उज्जैर ने नीट 2025 में रच दिया इतिहास, रिक्शा चालक का बेटा बनेगा डॉक्टर

जनता चिल्लाती रही—हम वोट देने के लिए हैं या डूबने के लिए?

जनता का सीधा आरोप है—हर साल यही बारिश, वही जलभराव, वही बयान और वही मंत्री का ‘निरीक्षण’ ड्रामा। आठ साल से नगर विधायक और मंत्री रहने के बावजूद कपिल देव अग्रवाल मुजफ्फरनगर की बुनियादी नाली-सीवर व्यवस्था तक दुरुस्त नहीं करवा पाए ?

मुज़फ्फरनगर में लाल पथ लैब समेत दो पैथोलॉजी लैब सील, स्वास्थ्य विभाग ने की बड़ी कार्रवाई,कई को नोटिस

गुरुवार को जब आक्रोशित महिलाओं और पुरुषों ने सड़कों पर जाम लगाकर विरोध किया तो कपिल देव अग्रवाल को भी मौके पर पहुंचना पड़ा। रात में अफसरों को फोन कर फटकार लगाई गई, लेकिन जनता ने कहा — “अब फटकार और पैदल निरीक्षण नहीं, सुधार चाहिए।”

मुज़फ्फरनगर में मंदिर में की थी चोरी, पुलिस ने किया लंगड़ा, दानपात्र से चुराए ₹39,440 बरामद

मंत्री का पैदल निरीक्षण बना पब्लिसिटी स्टंट
शुक्रवार सुबह मंत्री ने रामपुरी से रामलीला टीला तक तीन किलोमीटर पैदल चलकर निरीक्षण किया, सीवर ढक्कन खुलवाए और गंदगी को नापने की कोशिश की, लेकिन जनता ने इसे ‘दिखावटी और चुनावी’ बताया। स्थानीय निवासी बोले—
“हर साल मंत्री जी बारिश के बाद यही पदयात्रा करते हैं। हम हर साल यही कीचड़ झेलते हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि मंत्री जी के साथ कैमरे चल रहे होते हैं, हमारे साथ बदबू और बीमारी।”

मुज़फ्फरनगर में शिव चौक पर गंगाजल के कलश से बाइक टकराई, युवक की पिटाई, कावड़ियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

30 लाख खर्च, फिर भी नाले जाम! कौन जिम्मेदार ?
नगरपालिका परिषद की ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने मौके पर ही सफाई ठेकेदार को फटकार लगाई और भुगतान रोकने की चेतावनी दी। खुद स्वीकार किया कि 30 लाख रुपये के टेंडर पास हुए, फिर भी सफाई ‘कागजों तक’ सीमित रह गई।जलभराव की असल वजह अवैध डेयरियां, प्लास्टिक कचरा, नालों पर अतिक्रमण और झूठे विकास दावे बने हैं। रामपुरी और गणेशपुरी में डेयरी संचालकों पर चालान तो काटा गया, पर जनता का सवाल है—“जब तक साठगांठ से अतिक्रमण पलता रहेगा, क्या चालान से सिस्टम सुधरेगा ?”जनता का सीधा सवाल—क्या कपिल देव सिर्फ दिखावे के मंत्री हैं?
स्थानीय लोगों में यह नाराजगी साफ है कि मंत्री का काम पैदल चलना नहीं, ठोस नतीजे देना है।
कोई पूछ रहा है—

“जब हर साल यही होता है तो तैयारी क्यों नहीं होती?”

“क्या मंत्री सिर्फ बरसात के बाद फोटो खिंचवाने आते हैं?”

“शहर का विकास सिर्फ प्रेस नोट्स में क्यों होता है?”

मंत्री कपिल देव अग्रवाल का कहना है—“जब तक अंतिम व्यक्ति को राहत नहीं मिलेगी, प्रयास जारी रहेगा।”
लेकिन जनता अब इस कथन को खोखला मानती है, क्योंकि पिछले आठ सालों में नालों और सीवर की हालत और बिगड़ी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कपिल देव अग्रवाल पिछले आठ सालों से विधायक और मंत्री हैं, फिर भी हर साल शहर में जलभराव की यही स्थिति बनती है। मंत्री केवल निरीक्षण करके चले जाते हैं, लेकिन जमीनी समाधान अब तक नहीं मिल पाया है। जनता को अब निरीक्षण नहीं, परिणाम चाहिए।