नदी का पानी भरा घरों में

संभल मुरादाबाद रोड थाना हजरत नगर गढ़ी क्षेत्र फूलसिंहा की पुलिया के ठीक सामने नदी से जो पानी आता है ।

उमेश गुप्ता जी न्यूज़ इंडिया जिला संवाददाता संभल

3
1
2
3
4
18
7
WhatsApp Image 2023-03-27 at 13.05.32
12
6
16
5
13

गढ्ढो में यह नई पुलिस चौकी का निर्माण लगभग दो महा पहले शुरू हुआ था यहां पर जरा सी अगर बरसात होती है । तो पूरे इलाके का पानी यहां पर इस पुलिया से निकाल कर आता है । और इन गढ़ों में भर जाता है । यहां पर पानी का बहुत ज्यादा भराव रहता है । यहां पर पुलिस चौकी बना इस स्थान पर सही नहीं है । अभी तो बरसात थोड़ी सी हुई है । आप देख रहे हैं । नजारा किस तरह से पानी पुलिस चौकी की दीवारों तक आ चुका है । यहां पर किसी समय बड़ा हादसा हो सकता है । बरसात होने की वजह से यहां काफी पानी इकट्ठा हो जाता है ।