समस्त सनातनियों के लिए है ॐनमः शिवाय -संजीव शंकर*
समस्त सनातनियों के लिए है ॐनमः शिवाय -संजीव शंकर*

*समस्त सनातनियों के लिए है ॐनमः शिवाय -संजीव शंकर*
ॐ नमः शिवाय पंचाक्षर मंत्र मंत्रों का राजा है, इस मंत्र को सभी जाति वर्ण के लोग जप सकते हैं।
महामृत्युंजय सेवा मिशन अध्यक्ष संजीव शंकर ने बताया कि शिव पुराण के अनुसार जिसके हृदय में ‘ॐ नमः शिवाय’ यह षड़क्षर मंत्र प्रतिष्ठित है, उसे दूसरे बहुसंख्यक मंत्रों और अनेक विस्तृत शास्त्रों से क्या प्रयोजन है? जिसने ‘ॐ नमः शिवाय’ इस मंत्र का जप दृढ़तापूर्वक अपना लिया है, उसने संपूर्ण शास्त्र पढ़ लिया और समस्त शुभ कृत्यों का अनुष्ठान पूरा कर लिया। आदि में ‘नमः’ पद से युक्त ‘शिवाय’ ये तीन अक्षर जिसकी जिह्वा के अग्रभाग में विद्यमान हैं, उसका जीवन सफल हो गया।
संजीव शंकर ने बताया कि शिव पुराण की विध्येश्र्वर संहीता में बताया गया है कि ब्राह्मण के लिए प्रणव से युक्त पंचाक्षर मंत्र “ॐ नमः शिवाय”श्रेष्ठ है, अन्यों के लिए अंत में नम: अर्थात् “शिवाय नमः” मंत्र का उच्चारण करे, स्त्रियों के लिए भी “शिवाय नमः” ही श्रेष्ठ है।










