मुजफ्फरनगर सांसद इकरा हसन के सम्मान में  भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा मेदान में 

मुजफ्फरनगर सांसद इकरा हसन के सम्मान में  भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा मेदान में 

मुजफ्फरनगर

सांसद इकरा हसन के सम्मान में

भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा मेदान में

#इक़रा #हसन का #अपमान #निंदनीय #और #चिंतनीय #है – # चौ शाह आलम #

मुजफ्फरनगर – भारतीय किसान मजदूर सयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शाह आलम

का कहना है कि बस #सांसद #इक़रा #हसन का एक अधिकारी द्वारा अपमान करना ना सिर्फ़ निंदनीय बल्कि चिंतनीय भी है चौ शाह आलम का कहना है कि जब एक #सांसद महोदया का अपमान कर सकता है तो अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि #अधिकारी #फिर #प्रधानों, #ब्लाक #सदस्यों, #विधायकों, #ज़िला #पंचायत #सदस्यों की कितनी सुनवाई और उनका सम्मान करते होंगे चौ शाह आलम

3
1
2
3
4
18
7
WhatsApp Image 2023-03-27 at 13.05.32
12
6
16
5
13

 

ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जनता की तो बात छोड़िए अब जनप्रतिनिधियों की भी अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं और जिसकी वजह से अक्सर समस्याएं हल नहीं हो पा रही हैं और जनता में निराशा का भाव और माहौल पैदा हो रहा है और जिसका हिसाब किताब जनता आने वाले चुनाव में चुकता कर सकती है चौ शाह आलम

 

ने कहा सांसद #इक़रा #हसन एक सुशील पढ़ी लिखी और सभ्य शख्सियत हैं और हमेशा सबका सम्मान करती हैं लिहाज़ा अधिकारी को उनका भी सम्मान करना चाहिए था क्योंकि लाखों लोगों ने उन्हें अपना प्रतिनिधि चुनकर संसद में भेजा है

भारतीय किसान मजदूर

सयुक्त मोर्चा

महोदय माननीय मुख्यमंत्री जी

उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ

इसकी निष्पक्ष जांच कराकर

दोषी पाये जाने पर कठोर कार्यवाही

कि जाये

जय जवान जय किसान