अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन – युवा इकाई, नगर चंदौसी की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन - युवा इकाई, नगर चंदौसी की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह

| स्थान: चंदौसी

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन – युवा इकाई, नगर चंदौसी की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह

उमेश गुप्ता जी न्यूज़ इंडिया जिला संवाददाता संभल

3
1
2
3
4
18
7
WhatsApp Image 2023-03-27 at 13.05.32
12
6
16
5
13

 

 

क्रिस्टल सिटी रेस्टोरेंट, मनिहार चौक, चंदौसी में भव्य रूप से संपन्न हुआ।
इस आयोजन में नव-निर्वाचित युवा नगर अध्यक्ष तुषार वार्ष्णेय ‘क्रिस्टल”सहित सभी नव मनोनीत पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। समारोह में समाज के गणमान्य अतिथि एवं युवा कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
शपथ लेने वाले प्रमुख पदाधिकारी प्रथम गोयल (उपाध्यक्ष),आलोक वार्ष्णेय (महामंत्री),देव चौधरी(कोषाध्यक्ष),विमल वार्ष्णेय(मंत्री),अंश गोयल (मंत्री),तुषार गुप्ता(संगठन मंत्री),विवेक चौधरी(कार्यक्रम संयोजक),अनमोल अग्रवाल(मीडिया प्रभारी),लवित वार्ष्णेय,आकाश वार्ष्णेय, ध्रुव अग्रवाल (सदस्य) आदि रहे
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से
अमित डी आर जी, प्रदीप अग्रवाल जी, शिखर गोयल जी, सार्थक अग्रवाल जी, गिरीश रतन जी, अरुण रतन जी, अमित मित्तल जी सहित समाज के अनेक सम्मानित सदस्य और युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे
इस अवसर पर वक्ताओं ने युवाओं को संगठित होकर सामाजिक एवं सेवा के कार्यों में आगे आने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन उत्कृष्टता के साथ संपन्न हुआ।