थाना केला देवी पुलिस का सराहनीय कार्य 14 साल पहले लावारिस हालत मिले इंजीनियर को परिजनों से मिलाया।

थाना केला देवी पुलिस का सराहनीय कार्य 14 साल पहले लावारिस हालत मिले इंजीनियर को परिजनों से मिलाया।

थाना केला देवी पुलिस का सराहनीय कार्य 14 साल पहले लावारिस हालत मिले इंजीनियर को परिजनों से मिलाया।

14 साल के बाद परिजनों से हुई वीडियो कॉल पर बात तो खुशी से निकले आंसू

 

उमेश गुप्ता जी न्यूज़ इंडिया जिला संवाददाता संभल

 

संभल थाना केला देवी थाना पुलिस का एक सराहनीय कार्य सामने आया लावारिस हालत में मिले जो 14 साल पहले अपने परिजनों से गायब हो गया था केला देवी थाना क्षेत्र मैं मिलने के बाद पुलिस ने थाने लाकर उसे नहलाया और स्वच्छ कपड़े पहनाए कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं था लगातार परिजनों को ढूंढने की कोशिश की गई पुलिस ने तुरंत परिजनों से संपर्क करना शुरू कर दिया

3
1
2
3
4
18
7
WhatsApp Image 2023-03-27 at 13.05.32
12
6
16
5
13

बिहार के भोजपुर जनपद का पता बताया तो पुलिस क ई थाना में संपर्क सदा एवं भोजपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से संपर्क साधा लगातार कोशिश के बाद केला देवी थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने 14 साल पहले बिछड़े इंजीनियर की पहचान सत्यदेव चौबे पुत्र ओमकार चौबे निवासी धमनियां थाना गरहनी जनपद भोजपुर बिहार का रहने वाला सामने आया तब जाकर इसके परिजनों से वीडियो कॉल पर वार्ता कराई गई वीडियो कॉल पर उनकी बिटिया के एवं पत्नी खुशी आंसू नहीं रुक रहे थे उनके परिवार परिजनों से मिलवा दिया शनिवार देर शाम उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया