शराब के नशे में गाँव में फसाद कर रहे छह युवक गिरफ्तार, एसडीएम कोर्ट भेजे गए

शराब के नशे में गाँव में फसाद कर रहे छह युवक गिरफ्तार, एसडीएम कोर्ट भेजे गए

शराब के नशे में गाँव में फसाद कर रहे छह युवक गिरफ्तार, एसडीएम कोर्ट भेजे गए

 

उमेश गुप्ता जी न्यूज़ इंडिया जिला संवाददाता संभल

 

थाना कैलादेवी पुलिस ने आज दिनांक 20 जुलाई 2025 को शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में छहय युवकों को गिरफ्तार कर बड़ी कार्यवाही की है। सभी आरोपी नशे की हालत में गांव में फसाद कर रहे थे और लोगों से पुरानी रंजिश के चलते झगड़ने को आमादा थे।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में शामिल हैं:

1. नवीन पुत्र ओमप्रकाश (उम्र 22 वर्ष)

2. दीप सिंह पुत्र किरनपाल (उम्र 20 वर्ष)

3. गौरव पुत्र प्रहलाद सिंह (उम्र 23 वर्ष)

4. विकेश पुत्र राजपाल (उम्र 25 वर्ष)

3
1
2
3
4
18
7
WhatsApp Image 2023-03-27 at 13.05.32
12
6
16
5
13

5. दानवीर पुत्र लायक सिंह (उम्र 26 वर्ष) – सभी निवासी ग्राम अमावती, थाना कैलादेवी, सम्भल

6. गुरुशरण पुत्र राजवीर (उम्र 22 वर्ष), निवासी ग्राम नमैनी, थाना सोनकपुर, मुरादाबाद

 

इन सभी को थाना कैलादेवी के उ0नि0 विकास निर्वाल ने हमराह कांस्टेबल 553 रजत चौधरी व कां0 1205 राजेश कुमार के साथ मौके पर पहुंचकर काबू किया।

पुलिस ने अभियुक्तों को धारा 170/126/135 बीएनएसएस के अंतर्गत गिरफ्तार कर शांति भंग करने के आरोप में एसडीएम कोर्ट सम्भल भेजा है।

थाना प्रभारी ने चेताया कि गांव की शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।