फिजियोथैरेपी क्लब द्वारा वरिष्ठ चिकित्सकों का सम्मान समारोह
फिजियोथैरेपी क्लब द्वारा वरिष्ठ चिकित्सकों का सम्मान समारोह

ललितपुर समाचार, पचौरी पत्रकार । फिजियोथैरेपी क्लब द्वारा वरिष्ठ चिकित्सकों का सम्मान समारोह । फिजियोथैरेपी क्लब द्वारा स्वास्थ्य एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले जिले के वरिष्ठ चिकित्सकों का गरिमामय सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सर्वप्रथम डॉ. राजकुमार जैन अध्यक्ष इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ललितपुर, तत्पश्चात डॉ. एस.पी. पाठक अध्यक्ष नीमा ललितपुर, डॉ. दीपक चौबे क्षेत्रीय संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीमा तथा वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आर.सी. साहू को पुष्पगुच्छ, शॉल एवं स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. राजकुमार जैन ने कहा कि फिजियोथेरेपी चिकित्सा आज के समय में दवाइयों के साथ-साथ एक प्रभावी एवं आवश्यक उपचार पद्धति बन चुकी है तथा आमजन को इसके प्रति जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है, वहीं डॉ. एस.पी. पाठक ने कहा कि स्कूल स्तर पर फिजियोथेरेपी चिकित्सा के अवेयरनेस कार्यक्रमों से बच्चों के माध्यम से पूरे परिवार तक स्वास्थ्य जागरूकता , क्लब के माध्यम से पहुंचाई जाएगी जबकि डॉ. दीपक चौबे ने फिजियोथैरेपिस्ट चिकित्सकों की कम्युनिटी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि चिकित्सक और फिजियोथेरेपिस्ट चिकित्सक मिलकर ही संपूर्ण स्वास्थ्य सेवा का लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। समारोह में फिजियोथैरेपी क्लब के अध्यक्ष डॉ. विक्रांत तोमर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. तेजस्व श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष डॉ. पंकज जैन, उप सचिव डॉ. अभिनव वर्मा, ऑडिटर डॉ. बृजेश जोशी सहित अन्य सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ चिकित्सकों के मार्गदर्शन में ललितपुर जिले में फिजियोथेरेपी कम्युनिटी को सशक्त करना, समाज में यह संदेश देना कि जॉइंट और मांसपेशियों से जुड़े दर्द से संबंधित रोगों मै समय पर की गई फिजियोथेरेपी चिकित्सा अत्यंत प्रभारी और लाभदायक साबित होती है कार्यक्रम का संचालन – सचिव डॉ. सौरभ देवलिया द्वारा किया गया। संवाददाता – बलराम पचौरी जनपद ललितपुर उत्तर प्रदेश ।

Subscribe to my channel